ग्राफेस्ट-2025:- ग्राफिक एरा, भीमताल में सजी जोश, जुनून और उत्सव की धूम।

खबर शेयर करें

भीमताल:-ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव ग्राफेस्ट–2025 का रंगारंग शुभारंभ हुआ। पहाड़ों की गोद में बसे इस शांत और प्रेरणादायक परिसर में जब दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ समारोह का आरंभ हुआ, तब पूरे वातावरण में एक आध्यात्मिक और उत्साही ऊर्जा का संचार हुआ। उद्घाटन के दौरान भीमताल परिसर के निदेशक ने मंच से छात्रों को संबोधित करते हुए उत्साहपूर्वक पूछा, “हाउज़ द जोश?”, और उत्तर में गूंजता हुआ स्वर आया—“हाई, सर!”, जिसने कार्यक्रम की शुरुआत को बेहद जोशीला और प्रेरक बना दिया।

ग्राफेस्ट के पहले दिन परिसर में चार प्रमुख श्रेणियों—थिंक टैंक, रिदम एंड रूट्स, हैक एंड ट्रैक और स्किल्स स्प्री—के अंतर्गत अनेक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। थिंक टैंक श्रेणी में “धन मंथन” नामक वित्तीय प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें 18 टीमों ने भाग लिया। इस चार चरणीय प्रतियोगिता—फाइनेंस क्रॉसवर्ड, क्विज़, पोर्टफोलियो बिल्डिंग और बजर राउंड—में छात्रों की वित्तीय समझ, विश्लेषणात्मक सोच और रणनीतिक दृष्टिकोण की परीक्षा ली गई। इस अवसर पर SEBI मान्यता प्राप्त निवेश प्रशिक्षक और चैम्पियन ऑफ इन्वेस्टर एजुकेशन अवार्ड (2024) से सम्मानित डॉ. अंकुर भटनागर ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। वे पोर्टफोलियो राउंड के निर्णायक मंडल में शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मार्ग के निर्माण के लिए सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत 55 करोड रुपये की मंजूरी।

रिदम एंड रूट्स श्रेणी में आयोजित संगीत, नृत्य और स्किट प्रतियोगिताओं ने छात्रों की सांस्कृतिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया। ओपन-एयर एम्फीथिएटर में आयोजित डांस बैटल्स और गायन प्रतियोगिताओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, सामाजिक सरोकारों से जुड़ी स्किट प्रतियोगिताओं ने नाट्य कला के माध्यम से प्रभावशाली संदेश दिए और उपस्थित जनों को सोचने पर विवश कर दिया।

हैक एंड ट्रैक श्रेणी की शुरुआत “हैक द स्प्रिंग” नामक तकनीकी प्रतियोगिता से हुई, जिसमें 150 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कोडकॉन्पिटिशन, एप्टीट्यूड राउंड और लाइव कोडिंग सत्र के माध्यम से छात्रों की तकनीकी दक्षता और नवाचार क्षमता को परखा गया। आगामी 24 घंटे का हैकाथॉन—जिसके विषय माइक्रोप्लास्टिक डिग्रेडेशन, मशीन लर्निंग, साइबर सुरक्षा, एल्गोरिद्म और GPU कंप्यूटिंग जैसे आधुनिक क्षेत्रों पर आधारित हैं—अब सभी की उत्सुकता का केंद्र बन गया है।

यह भी पढ़ें 👉  "वैदिक अध्ययन -भारतीय ज्ञान परंपरा में" पर विशेष व्याख्यान का आयोजन।

स्किल्स स्प्री श्रेणी में आयोजित आर्ट एंड क्राफ्ट एग्ज़ीबिशन और मॉडल एग्ज़ीबिशन में छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार को दर्शाया गया। पर्यावरण अनुकूल मॉडल्स और स्वास्थ्य विज्ञान से जुड़ी प्रदर्शनी ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। खेल प्रतियोगिताओं—जैसे खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, रिले, 100 मीटर दौड़ और रस्साकशी—ने खेल भावना और टीमवर्क की मिसाल पेश की। वहीं, कैंडिड पिक्चर प्रतियोगिता में छात्रों ने फेस्टिवल के उल्लास को तस्वीरों और रील्स के माध्यम से जीवंत कर दिया।

पूरे परिसर में सजे रंग-बिरंगे स्टॉल्स ने भी पहले दिन की शोभा बढ़ाई। इन स्टॉल्स में स्थानीय स्वयं सहायता समूहों और कलाकारों द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प, पारंपरिक वस्तुएँ, स्वादिष्ट व्यंजन और मनोरंजक खेलों की प्रस्तुति ने आगंतुकों को खूब लुभाया।

यह भी पढ़ें 👉  उच्च शिक्षा सचिव उत्तराखंड ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में बैठक।

इस महोत्सव में जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (पंतनगर), डीएसबी परिसर (नैनीताल), कुमाऊं विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (भीमताल), डॉ. राजेन्द्र प्रसाद लॉ कॉलेज, बी.आर. अम्बेडकर हरियाणा, इंदिरा प्रियदर्शिनी कन्या महाविद्यालय, ग्राफिक एरा डीम्ड और हल्द्वानी परिसर, चिल्ड्रेन्स एकेडमी और भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, नैनीताल सहित अनेक संस्थानों की सहभागिता रही। इनकी भागीदारी ने प्रतियोगिता को न केवल विविधतापूर्ण बनाया, बल्कि छात्रों के बीच आपसी सहयोग और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को भी प्रोत्साहित किया।

ग्राफेस्ट–2025 का पहला दिन उत्साह, नवाचार, कला, खेल और ज्ञान का उत्सव बनकर उभरा। यह दिन न केवल प्रतिभाओं के प्रदर्शन का मंच बना, बल्कि आने वाले दो दिनों की शानदार शुरुआत भी सिद्ध हुआ। अब सबकी निगाहें दिन-दो पर हैं, जो और भी अधिक रोमांच, रचनात्मकता और चमकती प्रतिभाओं का वादा करता है।

Ad