नैनीताल:-जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशानुसार दिनांक 4 नवंबर 2025 को गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने के उपलक्ष में नगर पालिका परिषद् नैनीताल के अंतर्गत मां नैना देवी प्रांगण में” गंगा उत्सव ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के अंतर्गत डे एन. यू. एल. एम योजना के तहत गठित महिला समूहों के सहयोग से गंगा आरती, गंगा स्वच्छता शपथ, दीपदान व श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नैनीताल श्री रोहिताश शर्मा द्वारा महिलाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई वह शहर को स्वच्छ रखने में पूरे शहर से सहयोग प्रदान किये जाने का अनुरोध किया गया। कार्यक्रम में सभासद श्रीमती गजाला कमाल,कुमारी काजल आर्या, महिला समूहों की महिलाएं वह पालिका से कर अधीक्षक दीपेंद्र बमोला, निरीक्षक वेद प्रकाश,लेखाकार सिद्धार्थ शर्मा, पालिका अभियंता विपिन पुरोहित व कार्यक्रम के मुख्य संयोजक चंदन भंडारी, सोनू तिवारी, सीमा कुमार उपस्थित रहे






