पूर्व दर्जा राज्य मंत्री रईस अहमद बने ‘ऑल इंडिया उलमा बोर्ड ‘ उत्तराखंड शाखा के प्रदेश अध्य्क्ष।

खबर शेयर करें

नैनीताल: पुर्व दर्जा राज्य मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रईस अहमद कादरी (रईस भाई)’को ‘ऑल इंडिया उलमा बोर्ड ‘ ने उत्तराखंड मे प्रदेश अध्य्क्ष पद का उत्तरदायित्व दिया है।
राष्ट्रीय अध्य्क्ष मौलाना नौशाद अहमद सिद्दीकी द्वारा प्रेषित नियुक्ति पत्र में बोर्ड के महासचिव अल्लामा बुनाई हसनी द्वारा नियुक्ति की गई है।
इस अवसर पर रईस भाई ने मौलाना नौशाद अहमद सिद्दीकी और कवीर अंजुम उस्मानी (प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड) का आभार जताया।
रईस भाई को यह अहम जिम्मेदारी मिलने पर विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक हस्तियों ने खुशी जाहिर की। इनमें पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र सिंह पाल, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सूफी खलिक, लीला बोरा, एडवोकेट राजेन्द्र परगाई, आसिफ अली बेग, मो. तैय्यब, नजाकत अली, अनुपम कबडवाल, मंसूर आजम, इमरान और मो. नाजिम बख्श का नाम प्रमुख है।

यह भी पढ़ें 👉  'राष्ट्रीय विज्ञान दिवस' के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक प्रॉफ दीवान एस रावत सम्मानित।

इस नियुक्ति को प्रदेश में संगठन को मजबूत करने और सामाजिक समरसता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।