दुःखद समाचार:- पूर्व सभासद राजेन्द्र परगाई को मातृ शोक, नगर मे शोक की लहर।

खबर शेयर करें

नैनीताल:- पूर्व सभासद एवं जिला उपभोक्ता फोरम सदस्य एडवोकेट राजेंद्र परगाई की माताजी श्रीमती केशवी देवी उम्र 77 वर्ष का मंगलवार साय 5:10 बजे आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से नैनीताल नगर में शोक की लहर छा गई।
केशवी देवी लंबे समय से बीमार चल रही थी उनका इलाज हल्द्वानी के निजी अस्पताल में चल रहा था।
उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव ओखलकंडा ग्राम सभा टांडा में बुधवार को किया जाएगा । वो अपने पीछे पांच पुत्र हरीश परगाई, उमेश परगाई, राजेन्द्र परगाई, संजय परगाई व प्रदीप परगाई(पूर्व उपाध्यक्ष)साथ दो विवाहित पुत्रियों से भरा पुरा परिवार को रोता बिलखता छोड़ गई है। उनके निधन पर जिला बार नैनीताल, व्यापार मंडल, विधायक सरिता आर्य, डीजीसी सुशील शर्मा, बार के पूर्व अध्यक्ष ज्योति प्रकाश,पूर्वसचिव संजय सुयाल, पंकज कुलौरा,सोहन तिवारी,राजन मेहरा, नीरज डालाकोटी, नीरज साह, रवि आर्य, राजन सिंह कनवाल,रितेश सागर, पंकज चौहान, शीतल तिवारी, राजेश चंदोला , डॉ संदीप मेंदोली ,अनुपम कबड्वाल,रईश अहमद, विनोद, रवि फर्त्याल, कमल जगाती, नीरज पांडे, कमल आर्य,विजय पाल , हरीश नयाल,पुरन मेहरा,मनोहर काकी॔. ने गहरा शोक व्यक्त किया