नैनीताल में दुष्कर्म आरोपी के घर पहुंची फोरेंसिक टीम,जांच मे तेजी।

खबर शेयर करें

नैनीताल:- नगर में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस और फोरेंसिक टीम की सक्रियता बढ़ गई है। शनिवार को फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम आरोपी के घर पहुंची और वहां से कई अहम सबूत एकत्रित किए। यह कार्रवाई जांच को वैज्ञानिक और कानूनी आधार देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

चार दिन पहले सामने आए इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया और जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  कुलपति, कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा भीमताल परिसर स्थित परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण और निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी।

शनिवार को फोरेंसिक टीम ने कोतवाल हेम पंत व अन्य पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में आरोपी के घर, उसकी कार और गैराज की गहन तलाशी ली। टीम ने कई संदिग्ध वस्तुएं कब्जे में ली हैं, जिनमें से कुछ पर दुष्कर्म से संबंधित जैविक साक्ष्य मिलने की संभावना जताई गई है। इन सभी नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  एच.एन.पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन इंडिपेंडेंस डे कप फुट बॉल टूर्नामेंट, फाइनल मुकाबला भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय 'ए' तथा सनवाल स्कूल के मध्य खेला जाएगा।

फॉरेंसिक उपनिदेशक हेमंत कुमार ने बताया कि मामले की जांच को हल्द्वानी और उधमसिंहनगर की संयुक्त फोरेंसिक टीम गंभीरता से अंजाम दे रही है। पीड़िता की मेडिकल जांच पहले ही करवाई जा चुकी है और उसकी रिपोर्ट भी जल्द आने की संभावना है। वैज्ञानिक साक्ष्य जांच को मजबूती देने का कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  5 मई से श्री राम सेवक सभा,नैनीताल द्वारा श्रीमद देवी भागवत का आयोजन।

जांच के इस महत्वपूर्ण चरण के दौरान पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ पुनीता, प्रदीप, कोतवाल हेम पंत और आशा बिष्ट समेत कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad