भीमताल झील में स्टंटबाजी करने पर हुई चालानी कार्यवाही।

LekhaniNews
खबर शेयर करें

भीमताल:सोशल मीडिया में फ़ॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर मे दिल्ली से आए दोस्तो का समूह भीमताल झील में पेडल बोट से कर रहे थे स्टंटबाजी, पुलिस ने उतारा स्टंटबाजी का भूत 05 स्टंटबाजों सहित नाव मालिक पर भीमताल पुलिस ने की कार्यवाही।

श्री विमल मिश्रा थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व में पुलिस द्वारा चैकिग के दौरान दिनांक 27.01.2025 को भीमताल झील में दिल्ली से आए 05 युवकों द्वारा झील में बोटिंग करते समय स्टंट किये जाने पर पुलिस द्वारा तत्काल इस तरह का कृत्य करने से रोका गया।
भीमताल पुलिस द्वारा सभी युवकों को थाना लाकर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई नाव मालिक का भी 5000 रुपये का चालान किया गया तथा भविष्य में ऐसे स्टंट न करने की हिदायत दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविधालय का 51 वा स्थापना दिवस मनाया गया,समारोह में केक काटा एवं मिष्ठान वितरण हुआ।

पुलिस टीम में उ0नि0 रविंद्र सिंह राणा,का0 मंनोज पंत,
का0 हरीश बिष्ट शामिल रहे।

नैनीताल पुलिस युवाओं से अपील करती है कि वे यातायात नियमो का पालन करें। वाहनों/नावों से ख़तरनाक स्टंटबाजी न करें।
जिससे स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे व अन्य व्यक्ति / चालक भी सुरक्षित रहेंगे। “ख़तरनाक करतब (स्टंट) आपको अस्पताल भेज सकता है और जेल भी भेज सकता है”।