‘फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज’ थीम पर योग कार्यक्रम का आयोजन।

खबर शेयर करें


नैनीताल: शुक्रवार को शहीद श्री खेमचंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट (नैनीताल) में राष्ट्रीय सेवा योजना, महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ एवं अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में निबंध प्रतियोगिता एवं ‘फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज’ थीम पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार ने योग का जीवन में महत्व बताते हुए विभिन्न आसनों एवं प्राणायाम से शरीर को होने वाले लाभों के विषय में बताया । वर्तमान समय में हो रही बीमारियों के कारण असमय मृत्यु एक बड़ी समस्या बनती जा रही है । जीवन शैली में योग को सम्मिलित करने और संयमित दिनचर्या को अपनाना आवश्यक है । जिससे की हम स्वस्थ्य जीवन का आनंद लें सकते हैं।
निबंध का विषय -‘सोशल मीडिया का महिलाओं को सशक्त बनाने में योगदान’ अथवा ‘ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं का सशक्तिकरण चुनौतियां और समाधान’। के माध्यम से छात्र – छात्राओं ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ.जयति दीक्षित, डॉ. ईप्सिता सिंह, डॉ.दीपक, डॉ. तरुण कुमार आर्य, एन०एस०एस० प्रभारी श्रीमती ममता पांडे, डॉ.भुवन मठपाल, भास्करानंद पंत, डॉ फरजाना अज़ीम, श्रीमती सपना आर्या, मुकेश रावत समेत एन.एस.एस की छात्रा इकाई में प्रतिभा, सुनीत, बबीता चौरसिया, कमल, एवं छात्र सचिन डिम्पल,जानवी आदि उपस्थित रहे।