नैनीताल मे भव्य दशहरा का आयोजन, आतिशबाजी ने लोगों का मन मोह लिया।

खबर शेयर करें

नैनीताल:-श्री राम सेवक सभा नैनीताल द्वारा डी एस ए मैदान में गुरुवार को भव्य दशहरा का आयोजन किया गया । विजयादशमी कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्य , नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल , मुख्यमंत्री के सचिव आयुक्त दीपक रावत , के एम वी एन चेयरमैन विनीत तोमर ,पूर्व सांसद डॉ महेंद्र पाल , एस पी पुलिस डॉ जगदीश चंद्र शामिल हुए जिन्होंने भगवान श्री राम का पूजन किया तथा सभी अतिथियों एवं उपस्थित रामानुएगी जनता ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया जो ऐतिहासिक था , तथा रावण का पुतला दहन का कार्यक्रम हुआ । इससे पूर्व मे श्री राम को समर्पित भजन संध्या हुई जिसमें अजय कुमार , सतीश पाण्डेय , मुकुल जोशी , संतोष पाण्डेय , दिया , त्रियंबिका तोमर , लावण्या साह , लक्षिता जोशी , रुद्राक्ष वर्मा , करण , ऋषभ ने सुंदर राम भजन प्रस्तुत किए । कार्य कर्म का संचालन मुकेश जोशी , डॉ ललित तिवारी , हेमंत बिष्ट ने किया तथा राम , तुलसीदास की राम भक्ति का बखान किया, डी एस ए मैदान पर आकर्षक आतिश बाजी ने लोगों का मन मोह लिया । राम लीला मंचन में राम रावण युद्ध तथा नीति ज्ञान का सुंदर प्रस्तुतीकरण हुआ । माहौल ‘जय श्री राम’ तथा ‘बोल सिया बर राम चंद्र की जय’ से गूंज उठा । बारिश से गीले हुए पुतले भी जल उठे । इस अवसर पर जन मानस उमड़ पड़ा तथा राम सेवक सभा के गिरीश जोशी , मनोज साह, अशोक साह , जगदीश बवाड़ी, राजेंद्र बिष्ट , बिमल चौधरी , बिमल साह आदि उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  फूलदेई प्रकृति पूजा और जगत कल्याण का उत्सव:-डाॅo ललित तिवारी
Ad Ad