नैनीताल में नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा पुतला दहन एवं विरोध प्रदर्शन ।

खबर शेयर करें

नैनीताल : नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल द्वारा नगर सचिव {संगठन} बंटू आर्या के नेतृत्व में देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई अभ्रद टिप्पणी और उस पर प्रधानमंत्री जी की चुप्पी के खिलाफ पंत पार्क, मल्लीताल में अमित शाह का पुतला फूंककर प्रदर्शन प्किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह से देश से इस टिप्पणी पर माफी मांगने व अपने पद से इस्तीफा देने की मांग करी।
इस अवसर पर डॉ. रमेश पांडे, पूर्व पालिका अध्यक्ष संजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष एस.सी. प्रकोष्ठ नवीन आर्य,धीरज बिष्ट, पूर्व छात्रसंघ उप सचिव गौरव कुमार, त्रिभुवन फर्त्याल, जिलाध्यक्ष यूथ सेवादल कमल जोशी,प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस संजय कुमार,जिलाध्यक्ष एन.एस.यू.आई. शार्दुल नेगी, विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक कुमार, नगर अध्यक्ष आयुष कुमार, विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस अमन महिंद्रा, राजेंद्र व्यास, राजू लाल, प्रदीप सहदेव, राहुल पुजारी, दीपक कुमार,करन कुमार,विमल बृजवासी, संदीप जलाल आदि उपस्थित रहे।