नैनीताल मे 28 सितंबर से कलश यात्रा के साथ शुरू होगा दुर्गा पूजा महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रत्येक दिन स्टार नाइट होंगी मुख्य आकर्षण।

खबर शेयर करें

नैनीताल:- नगर की सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा आयोजित 69वां दुर्गा पूजा महोत्सव रविवार को कलश यात्रा व सांस्कृतिक झांकी के साथ शुरू होगा। जिसकी कमेटी द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार को सेवा समिति हॉल में दुर्गा पूजा कमेटी ने पत्रकार वार्ता के दौरान महोत्सव की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। कमेटी के अध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट ने बताया कि इस वर्ष 28 सिंतबर से 2अक्टूबर तक धूमधाम से आयोजित होगा।मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इस बार प्रत्येक दिन स्टार नाइट होंगी। स्टार नाइट में 29 सिंतबर को लोक गायक इंदर लोक गायिका मेघा चंद्रा,30 सिंतबर को लोक गायक फौजी ललित मोहन जोशी ,1 अक्टूबर को लोग गायिका माया उपाध्याय मुख्य आकर्षण होंगी । इस वर्ष लाइव प्रसारण के माध्यम से शहर की जनता को घर बैठे मां दुर्गा के दर्शन हो सकेंगे।इस दौरान महासचिव उमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल, मंजू रौतेला, तृप्ती मजूमदार,डॉली भट्टाचार्या,सुरेश चौधरी ,दिनेश भट्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  29 वे फागोत्सव के आयोजन हेतु विभिन्न महिला दलों की बैठक संपन्न।
Ad Ad Ad