नैनीताल:- डी एस बी परिसर के फिजिकल एजुकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार को कुमाऊं विश्व विद्यालय का कार्यकारी स्पोर्ट ऑफिसर बनाया गया है । उक्त नियुक्ति डॉ नागेंद्र शर्मा के अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर की गई है। डॉ संतोष कुमार के एन फील्ड छात्रावास के वार्डन भी है। डॉ संतोष की नियुक्ति पर आज उन्हें डी एस डब्लू ऑफिस मै सम्मानित किया गया तथा उन्हें सावन माह में जागेश्वर धाम का मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया । डॉ संतोष द्वारा कार्यभार ग्रहण किया जा चुका है । स्वागत कार्यक्रम में डी एस डबलु प्रॉफ संजय पंत ,विभागाध्यक्ष वनस्पति प्रॉफ ललित तिवारी ,डॉ गगन होती ,डॉ निधि वर्मा , डॉ अमित मेलकानी ,डॉ नवीन पांडे , हेमंत ,गणेश, आदि उपस्थित रहे।



