नैनीताल :तल्लीताल व्यापार मंडल अध्य्क्ष मारुति नंदन साह एवं सचिव अमनदीप सिंह ने सभी व्यापारियों को अवगत कराया कि कि दिनांक 04-12-2024 को तल्लीताल बाज़ार में बांट / माप / तराजू इत्यादि के निरीक्षण एवं मुद्रण के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर मण्डी स्थल , मुख्य बाज़ार तल्लीताल पर प्रातः 10 बजे से शुरू होगा ।
अतः आप सभी उक्त आयोजन का फायदा उठाकर अपने उपकरणों का सत्यापन करवाएं ।
संपादक – लेखनी न्यूज़
वेबसाइट: www.lekhaninews.com
संपर्क: +91 94124 03532