नैनीताल मे 7 सितम्बर को वार्षिक कयाकिंग एवं तैराकी प्रतियोगिता, पंजीकरण के लिए सम्पर्क करे….

खबर शेयर करें

नैनीताल:- सरोवर नगरी में नैनीताल ‘एक्वेटिक एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स एसोसिएशन (नासा)’ आगामी 7 सितम्बर 2025 (रविवार) को प्रातः 8:00 बजे, बोट हाउस फांसी गधेरा, तल्लीताल में वार्षिक कयाकिंग एवं तैराकी प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है।

प्रतियोगिता में पाँच श्रेणियाँ निर्धारित की गई हैं, जिनमें 11 वर्ष से कक्षा 8 तक (बालक/बालिका), कक्षा 9 से कक्षा 12 तक (बालक/बालिका), आयु वर्ग 18 से 40 वर्ष (सर्वसाधारण), आयु वर्ग 40 वर्ष से ऊपर (सर्वसाधारण) तथा 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों की श्रेणी शामिल है।
कार्यक्रम के अंतर्गत कयाकिंग के साथ ही तैराकी की विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी। तैराकी में प्रतिभागी ब्रेस्टस्ट्रोक, बटरफ्लाई, फ्री-स्टाइल और बैकस्ट्रोक जैसी शैलियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
संघ के अध्यक्ष श्री यशपाल सिंह रावत ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी एवं टीमें अपना पंजीकरण गर्ग एंड संस, मल्लीताल; शंकर स्टोर, मल्लीताल; पवन जनरल स्टोर, तल्लीताल तथा स्पाइसी अफेयर्स, तल्लीताल में करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में मंत्री रेखा आर्या ने तीन आंगनबाड़ी केंद्रों के नवनिर्मित भवनों का किया लोकार्पण।
Ad