डीएसबी परिसर नैनीताल में संविधान दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन डीएसबी परिसर नैनीताल और नेहरू युवा केंद्र नैनीताल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया
कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया और सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला और संविधान की विशेषता तथा उसके महत्पूर्ण बिंदु का वर्णन किया ।26 नवंबर 1949 को तैयार यह संविधान हमारी पहचान है ।
श्रीमती डॉल्बी तेवतिया युवा कल्याण अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र नैनीताल ने अपने भाषण में संविधान के विषय में विस्तार से बताया और नेहरू युवा केंद्र नैनीताल द्वारा युवाओं के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताया। श्रीमती डॉल्बी तेवतिया द्वारा बताया गया कि नेहरू युवा केंद्र नैनीताल, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 26 नवंबर, भारतीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता मार्शल कॉटेज, नैनीताल में सुबह 11 बजे से आयोजित की गई। तथा 45 युवाओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। चित्रकला प्रतियोगिता का विषय “भारत का संविधान” रहा। मौसम खराब होने के बावजूद प्रतियोगिता में काफी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया।
साथ ही जिला युवा अधिकारी ने बताया कि माय भारत इनिसिएटिव के माध्यम से विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम का आयोजन 25 नवंबर से माय भारत पोर्टल पर आयोजित किया जाएगा । देशभर से चुने हुए युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूबरू होने का मौका मिलेगा । और यह भी बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत के निर्माण में युवाओं के अग्रणी भूमिका की वकालत की थी, इस विचार को लेकर युवाओं को विकसित भारत की भविष्य योजना पूरा करने की दिशा में अपने विचार और दृष्टिकोण प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा, युवाओं के लिए सबसे प्रमुख आकर्षण प्रधानमंत्री से सीधे बातचीत करने और भारत का भविष्य गढ़ने में अपने विचार शामिल करने का अवसर होगा। इसे राजनीति और नागरिक जीवन में युवाओं के भागीदारी बढ़ेगी ।
कार्यक्रम की अध्यक्ष तथा वक्ता निदेशक डीएसबी परिसर प्रो. नीता बोरा शर्मा ने संविधान के निर्माण , इसके महत्व और समय-समय पर किए गए संशोधनों के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने संविधान में उल्लिखित अधिकारों के साथ-साथ दायित्वों का भी उल्लेख किया। कार्य क्रम में संविधान शपथ हुई तथा राष्ट्रगान से कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी फैकल्टी सदस्यों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने संविधान की शपथ ली। अंत में श्रीमती डॉल्बी तेवतिया युवा कल्याण अधिकारी द्वारा सभी अतिथियों को नेहरू युवा केंद्र का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रॉफ नीता बोरा शर्मा को शॉल उड़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर प्रो. पदम सिंह बिष्ट, संकायाध्यक्ष कला कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, , प्रॉफ अनिल बिष्ट , प्रो. आशीष तिवारी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. शशि पांडे, डॉ. शिवांगी चनियाल, डॉ. सीमा चौहान, डॉ. दीपिका पंत, डॉ हेम ,डॉ प्रभा ,डॉ नवीन ,डॉ हिमानी ,डॉ. तेज प्रकाश, डॉ. हिमानी कार्की, डॉ. कुबेर गिन्ती, डॉ.गौतम रावत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पंकज भट्ट मेहरा ,शिवांगी ,पूजा ,कोमल ,आदि उपस्थित थे।