नैनीताल के तल्लीताल गांधी चौक से महात्मा गांधी की मूर्ति हटाने के विरोध में कांग्रेसियों ने विरोध तेज कर दिया। दो दिन पूर्व श्रीमती मुन्नी तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं ने लोनिवि की ओर से गांधी मूर्ति के समीप किये जा रहे निर्माण कार्य को तोड़ दिया था। जिसके बाद अब कांग्रेसियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बता दें कि नैनीताल के तल्लीताल डांठ चौराहे पर हो रहा चौड़ीकरण कार्य शुरुआत से ही विवाद में रहा है। लोनिवि की ओर से चौराहे में चौड़ीकरण कर निर्माण कार्य कर दिया है। अब विभाग की ओर से झील की ओर महात्मा गांधी की मूर्ती के समीप दीवार लगाई जा रही है। बीते शनिवार को दीवार गांधी मूर्ती तक पहुंचने पर राज्य आंदोलनकारी तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुन्नी तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था। जिसके बाद सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डांठ चौराहे पर एकत्र होकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर गांधी की मूर्ति को वहां से नहीं हटने देंगे। कहा कि वह चौराहे के बीच में हुए निर्माण कार्य को भी तोड़ देंगे। इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, अधिवक्ता सूरज पांडे, पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सरस्वती खेतवाल, कमला कुंजवाल, महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष भावना भट्ट, खष्टी बिष्ट, रमेश पांडे, शाकिर अली, अधिवक्ता दीपक रूवाली, मोहन कांडपाल बंटू आर्य राजेन्द्र ब्यास वीरेंद्र दिनेश उपाध्याय शुभम समेत कई लोग मौजूद रहे।
संपादक – लेखनी न्यूज़
वेबसाइट: www.lekhaninews.com
संपर्क: +91 94124 03532