नैनीताल : शनिवार को पालिका बोर्ड की बैठक पालिका सभागार मे डॉ0 सरस्वती खेतवाल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विभिन्न प्रस्ताव पर निर्णय लिए गए एवं समितियां का गठन किया गया,डी. एस. ए. को 30 साल के लिए प्रशासन द्वारा खेल विभाग को लीज पर दिए जाने के संबंध में बोर्ड द्वारा विधिक राय लिए जाने का निर्णय लिया गया। पालिका की दुकानों और आवासों पर लिया जाएगा बाजार दर से किराया,डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए नया टेंडर कराया जाएगाl और पालिका के सभी आउटसोर्स कार्मिकों को लोक निर्माण विभाग की दरों पर मानदेय दिया जाएगा। साथ ही गजट के अनुसार वसूला जाएगा यूजर चार्ज, पालिका द्वारा ट्रेड लाइसेंस वसूले जाने की कार्यवाही आरंभ की जाएगी। पालिका के पांच पार्कों को ट्रिपल पी मोड पर संचालित किया जाएगा, नगर पालिका क्षेत्र में बाहर से आए मजदूरों का सत्यापन किया जाएगा, नारायण नगर में नजूल भूमि पर पार्किंग संचालन हेतु सक्षम स्तर से अनुमति ली जाएगी, फेस बायोमेट्रिक मशीन से ली जाएगी पर्यावरण मित्रों की उपस्थिति, नगर पालिका के निकट सत्यापन के उपरांत पाए गए 250 वेंडर्स को रोटेशन के आधार पर स्थान दिए जाने हेतु की जाएगी कार्यवाही, और पंचवर्षीय कर प्रणाली के संबंध की जाएगी कार्यवाही। बैठक मे विभिन्न समितियां का गठन किया गया और सभासदो को मनोनीत किया गया जिसमे कर निर्धारण समिति का अध्यक्ष सपना बिष्ट, निर्माण समिति का अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट, स्वास्थ्य समिति का अध्यक्ष गजाला कमाल, शिक्षा समिति का अध्यक्ष ललिता (लता) दफौटी, हाट फड़ समिति का अध्यक्ष राकेश पवार, फ्लैट समिति का अध्यक्ष अंकित चन्द्रा,
स्वच्छता समिति का अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार को बनाया गया।

