आयुक्त दीपक रावत ने राज्य स्तरीय विद्यालयी शिक्षा फुटबॉल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ,प्रदेश के सभी 13 जनपदों के खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग।

खबर शेयर करें

हल्द्वानी:-आयुक्त/सचिव मा० मुख्यमंत्री, दीपक रावत, ने सोमवार को मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में राज्य स्तरीय विद्यालयी शिक्षा फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 (अंडर–19 बालक/बालिका वर्ग) का शुभारंभ किया।

इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 13 जनपदों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता का आयोजन तीन दिनों तक किया जाएगा।

आयुक्त ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि यहां होने वाले मैच बेहद रोमांचक होंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा, वहीं खिलाड़ी प्रदेश के साथ ही राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कुलपति, कुमाऊं विश्वविधालय ने डीएसबी परिसर में निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण।

उन्होंने आगे बताया कि माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत मिनी स्टेडियम हल्द्वानी के सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्टेडियम को और विकसित एवं आधुनिक बनाने का कार्य भी निरंतर जारी है ताकि भविष्य में यहां बड़े स्तर की प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा सके।

आयुक्त ने कहा कि स्टेडियम में खेल की गतिविधियां लगातार चलती रहनी चाहिए। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हाल ही में आयोजित नेशनल गेम्स में उत्तराखंड के फुटबॉल खिलाड़ियों ने अहम मुकाम हासिल किया है, जो प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा के 46वे स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा द्वारा गोष्ठी आयोजित।

खिलाड़ियों से रूबरू होने के उपरांत आयुक्त ने कहा कि छात्रावास में रहने के दौरान यदि किसी खिलाड़ी को कोई परेशानी होती है तो उसे अवश्य सूचित करें। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि छात्रावास में खिलाड़ियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

आज के मैच में बालक वर्ग में —
• देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज ने पौड़ी जनपद को 4–0 से पराजित किया।
• स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ ने देहरादून को 4–2 से हराया।
• जनपद नैनीताल ने पौड़ी जनपद को 2–0 से मात दी।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा फिट इंडिया सन्डेस का हुआ आयोजन।

बालिका वर्ग में —
• जनपद पिथौरागढ़ ने जिला देहरादून को 9–0 से हराया।
• नैनीताल ने उधम सिंह नगर को 4–0 से पराजित किया।

इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी जी.आर. जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) पुष्कर लाल टम्टा, जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) एच.बी. चंद, खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह सहित दिनेश कुमार, सरेश गोस्वामी, त्रिभुवन, अमित कांडपाल, रजत चौहान, भूपेश जोशी, खेल प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Ad Ad