सराहनीय:-ग्राफिक एरा, भीमताल बना मानवता की मिसाल, किया 260 यूनिट रक्तदान।

खबर शेयर करें

भीमताल। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित भव्य रक्तदान शिविर मानवता, एकता और करुणा का अद्भुत उदाहरण बन गया। इस शिविर का शुभारंभ परिसर निदेशक की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। शिविर की शुरुआत परिसर निदेशक द्वारा स्वयं रक्तदान कर की गई, जिसने सभी उपस्थित लोगों को प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में 13 अप्रैल को 'माइल्स फॉर स्माइल्स ग्राफियन मैराथन' का आयोजन।

शिविर में फैकल्टी सदस्य, स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इस अभूतपूर्व सहयोग के परिणामस्वरूप कुल 260 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसमें बाल किशन देवकी जोशी चैरिटेबल ब्लड बैंक हल्द्वानी (165 यूनिट) और सोबन सिंह जीना अस्पताल ब्लड बैंक हल्द्वानी (95 यूनिट) का विशेष योगदान रहा।

यह भी पढ़ें 👉  फैसला:- जिला न्यायालय ने दिया वाहन दुर्घटना मामले मृतक के परिवार को न्याय , इंश्योरेंस कंपनी देगी 50 लाख रुपये मुआवजा।

शिविर की सबसे बड़ी विशेषता छात्रों की सक्रिय भागीदारी रही। उनकी ऊर्जा, समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व ने एनएसएस के मूलमंत्र “नॉट मी, बट यू” को चरितार्थ किया।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी रक्तदाताओं, स्वयंसेवकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह शिविर साबित करता है कि जब समाज एकजुट होकर किसी महान उद्देश्य के लिए कार्य करता है, तो असाधारण परिणाम प्राप्त होते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा,भीमताल में अन्र्तराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ, शिक्षा और ज्ञान का महाकुंभ।

इस शिविर का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. अमित मित्तल, डॉ. संतोषी सेनगुप्ता, डॉ. संदीप बुधानी और श्रीमती हंसी नेगी के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Ad Ad