नैनीताल: श्री खेमचंद डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस का आरंभ प्रातःकालीन भ्रमण, व्यायाम एवं ईश वंदना के साथ हुआ। दिवस के प्रथम सत्र में स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा महाविद्यालय के आस पास का कूड़ा एकत्र किया झाड़ियों का कटान किया, क्यारियों की गुड़ाई-निराई का कार्य किया गया।
बौद्धिक सत्र की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.विनय कुमार विद्यालंकार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी जागरुकता ही हमारी सुरक्षा है। महिला अपराध से बचने के लिए समाज में संस्कार युक्त शिक्षा की आवश्यकता है। बेटियों को सशक्त बनाने की भी आवश्यकता है। उनकी निडरता ही अपराधियों के हौंसले को पस्त कर सकती है।
बौद्धिक सत्र के मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष बेतालघाट श्री अनीश अहमद ने तीन बिंदुओं साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा एवं भारतीय न्याय संहिता पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी । उन्होंने कहा कि आज लगभग सभी लोग जागरुक है परंतु अपराध के तरीकों में अंतर आया है । मोबाइल के आने से कोई भी क्षेत्र अपराधिक गतिविधियों से अछूता नहीं है पहले पहाड़ों में अपराधिक घटनाएं कम होती थी परंतु इंटरनेट के आने से अपराध व लूट के तरीकों में बदलाव आया है । इंटरनेट के आने से अपराधी कहीं से भी अपराध को अंजाम दे सकता है। पहाड़ों में भी साइबर ठगी के मामले आम हो गए हैं । वर्तमान में ए.पी.के. फाइल व डिजिटल अरेस्ट जैसे नए तरीके है जो कि लूट को अंजाम देते हैं । इसलिए सही जानकारी का होना आवश्यक है। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती ममता पाण्डे ने अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम संचालन महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ.भुवन मठपाल द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक डॉ. ईप्सिता सिंह, डॉ.दीपक, डॉ. तरुण कुमार आर्य , दिनेश जोशी, उत्तराखण्ड पुलिस विभाग से श्री दीपक सिंह, श्री नवीन पाण्डे, प्रेमा देवी, मुकेश रावत, ललित मोहन तथा छात्रा इकाई में हिमानी बिष्ट , मनीषा बिष्ट, कोमल जलाल, बबीता करगेती, प्रतिभा, निधि तिवारी, सुनीता, पूजा, करिश्मा, बबीता, जय बिष्ट, शिवानी, ज्योति रिखाडी, छाया पन्त, हिमानी भंडारी, आरती, रजनी आर्य, उर्मिला तिवारी, मनीष, पूजा आदि उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत ‘स्वच्छता की शुरुआत घर से’ थीम पर महाविद्यालय परिसर से अभियान शुरू।
