नैनीताल:- जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में, नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा मानसून सीजन के दृष्टिगत नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने हेतु विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
सोमवार को वार्ड संख्या 1 (स्टाफ हाउस वार्ड) में व्यापक सफाई कार्य किया गया। अभियान का संचालन अधिशासी अधिकारी श्री रोहतास शर्मा एवं उप जिलाधिकारी महोदय नवाजिश खलीक नैनीताल के संयुक्त नेतृत्व में किया गया, जिसमें राजस्व विभाग एवं लोक निर्माण विभाग (PWD) की टीमों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई। सफाई कार्य के दौरान पालिका के पर्यावरण मित्रों द्वारा वार्ड के सभी नालों, नालियों एवं आसपास के क्षेत्रों की गहन सफाई की गई, साथ ही मार्गों के किनारे उगी झाड़ियों की छंटाई कर रास्तों को साफ-सुथरा किया गया। एकत्रित कूड़े को मौके पर मौजूद पालिका के कूड़ा वाहन द्वारा सुरक्षित रूप से उठाया गया। इस विशेष अभियान के दौरान वार्ड के सम्मानित पार्षद श्री रमेश प्रसाद, मुख्य सफाई निरीक्षक श्री सुनित कुमार, एवं सफाई निरीक्षक श्री कमल सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।
नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा यह मानसून विशेष सफाई अभियान सभी वार्डों में चरणबद्ध रूप से जारी रहेगा, जिससे नगर में स्वच्छता एवं जल निकासी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।




