नैनीताल:- आज नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल द्वारा भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री,भारत रत्न, लौह महिला स्व.इंदिरा गांधी जी की 108 वीं जयंती पार्टी कार्यालय, तल्लीताल में मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों द्वारा स्व.इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए, तत्पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया।।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने लौह महिला को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके द्वारा श्वेत क्रांति, हरित क्रांति, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, पाकिस्तान के दो हिस्सों में बांटना, ऑपरेशन मेघदूत के द्वारा सियाचिन पर कब्जा हो या 1974 में परमाणु परीक्षण करके दुनिया को हैरान करना आदि देशहित के कार्यों के लिए देशवासी सदैव स्व. इंदिरा गांधी जी को को हमेशा याद करेंगे।
इस अवसर पर नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश कर्नाटक,पूर्व दायित्वधारी रईस भाई, डी.सी.एस.खेतवाल,नासिर भाई,कनक साह,नगर महामंत्री कैलाश अधिकारी,नगर सचिव बंटू आर्या,अध्यक्ष यूथ कांग्रेस विधानसभा अमन महिन्द्रा, शिवम बजाज,छात्रसंघ सचिव आयुष कुमार,अमन जाटव,जयंत उप्रेती,प्रियांशु बेलवाल,विनोद परिहार,गौरव कुमार आदि उपस्थित रहे।



