नैनीताल: आइएएस ललित मोहन रयाल नैनीताल के नए जिलाधिकारी नियुक्त हुए हैं। राज्य में ईमानदार अधिकारी के तौर पर चर्चित रयाल की नियुक्ति से जिले के प्रशासनिक हल्के में हर्ष व्याप्त है। श्री रयाल वर्तमान में अपर सचिव मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव के मुख्य स्टाफ अफसर व अपर सचिव कार्मिक पद पर तैनात हैं।
उत्तराखंड में पीसीएस पहले बैच के टॉपर रयाल प्रसिद्ध साहित्यकार भी हैं
उन्होंने प्रशासन में पारदर्शिता व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने को प्राथमिकता बताया है। उन्होंने कहा कि जिले में विकास की रफ्तार तेज की जाएगी। कृषि सहित ग्रामीण ढांचागत सुविधाओं का तेज गति से विकास किया जाएगा।






