नैनीताल :-निर्वाचन आयोग ने पूरे प्रदेश में नागरिकों के लिए नई सुविधा “Book a Call with BLO” शुरू कर दी है। इस सुविधा के माध्यम से अब कोई भी नागरिक सीधे अपने बूथ स्तर के अधिकारी (BLO) से कॉल बुक कर सकता है और मतदाता सूची से जुड़ी किसी भी समस्या या प्रश्न का समाधान प्राप्त कर सकता है।
भीमताल ब्लॉक में SWEEP के ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर आलोक जोशी ने इस सुविधा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके प्रचार-प्रसार के लिए विद्यालयों में सभी शिक्षकों और बच्चों को सूचना दी जा रही है। बच्चों से अपील की गई है कि वे अपने अभिभावकों तक यह जानकारी पहुंचाएँ। आलोक जोशी ने सभी लोगों से इस सुविधा का लाभ उठाने की भी अपील की।
निर्वाचन आयोग द्वारा यह निर्देश भी दिया गया है कि ईसीआई नेट (ECI NET) पोर्टल के माध्यम से नागरिक और BLO के बीच निर्बाध संवाद सुनिश्चित किया जाएगा। सभी कॉल अनुरोधों का शीघ्र समाधान करना BLO और संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी।
कैसे करें उपयोग:
ईसीआई नेट पोर्टल पर जाएँ।
“Book a Call with BLO” मॉड्यूल चुनें।
अपने BLO से कॉल बुक करें और मतदाता सूची की जानकारी प्राप्त करें।

