मार्ग के निर्माण के लिए सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत 55 करोड रुपये की मंजूरी।

खबर शेयर करें

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गदरपुर- दिनेशपुर- मटकोटा मार्ग के निर्माण के लिए सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत 55 करोड रुपए मंजूरी मिल गई है। श्री भट्ट ने प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर में प्रॉ0 रजनीश पांडे का ज़ोरदार स्वागत।

श्री भट्ट ने बताया कि उनके द्वारा केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत गदरपुर- दिनेशपुर- मटकोटा मार्ग के निर्माण के लिए धनराशि आवंटित करने की अनुरोध किया गया था। जिसके तहत आज केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि उक्त सड़क मार्ग के निर्माण के लिए केंद्रीय रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए 55 करोड रुपए की मंजूरी दी गई है। श्री भट्ट ने प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी व केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी का आभार जताया है श्री भट्ट ने कहा कि जल्द लंबे समय से जर्जर पड़े इस मार्ग का पुनरोर्धार होगा।

यह भी पढ़ें 👉  पर्वों और उत्सवों का आरम्भ अत्यन्त लघु बिन्दु से होता है:-बृजमोहन जोशी
Ad