बी.एड.प्रवेश प्रक्रिया 2025-27 की तिथियों में संशोधन एवं विस्तार:- कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने जारी की नई समय-सारिणी।

खबर शेयर करें

नैनीताल:-कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा बी.एड. सत्र 2025–27 की प्रवेश प्रक्रिया हेतु तिथियों में संशोधन एवं विस्तार किया गया है। विश्वविद्यालय की नवीन सूचना के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण अब 16 से 18 नवम्बर 2025 तक, सुधार अवधि 19 नवम्बर को, तथा अंकों के प्रमाण–पत्रों की जाँच एवं सत्यापन 20–21 नवम्बर 2025 को किया जाएगा। योग्य अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन कॉलेज आवंटन 22 से 24 नवम्बर 2025 तक तथा कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया 25 से 29 नवम्बर 2025 तक संपन्न होगी। द्वितीय चरण में शेष योग्य एवं अयोग्य अभ्यर्थियों का कॉलेज आवंटन 30 नवम्बर को होगा, जबकि प्रवेश 01 से 06 दिसम्बर 2025 तक किया जाएगा। तृतीय चरण में रिक्त सीटों की घोषणा 07 दिसम्बर 2025 को तथा कॉलेज स्तर पर परामर्श 08 से 13 दिसम्बर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ एम एस मंद्रवाल ने सभी अभ्यर्थियों से समय-सीमा का पालन करने और पोर्टल पर उपलब्ध दिशा–निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ने की अपील की है।