तल्लीताल पुलिस नाबालिकों के वाहन चलाने पर सख्त , वाहन स्वामी के विरुद्ध कार्यवाही।

खबर शेयर करें

नैनीताल: तल्लीताल थानाध्यक्ष श्री रमेश बोरा मय पुलिस टीम डांट चौराहे पर चैकिंग के दौरान 02 नाबालिग बच्चे एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तल्लीताल बाजार की ओर जा रहे थे,जो नाबालिक प्रतीत हो रहे थे। दोनों ने अपनी उम्र 17-17 वर्ष बताई और बताया कि वे इंटर के छात्र हैं। वाहन स्वामी का पता कर नाबालिग को वाहन चलाने देने पर वाहन स्वामी निवासी बिन्दुखत्ता लालकुआं के विरुद्ध एमवी एक्ट की धारा 199ए के तहत एफआईआर पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  05 यूके नेवल यूनिट एनसीसी, नैनीताल द्वारा आयोजित “सेलिंग अभियान (मेनू कैंप)” का उद्घाटन समारोह।

SSP नैनीताल की अपील
सभी नागरिकों से अपील है कि कृपया नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें। यह एक दंडनीय अपराध है और इसके परिणामस्वरूप दुर्घटनाएँ हो सकती हैं, जिससे न केवल बच्चों की जान को खतरा हो सकता है, बल्कि दूसरों की जान भी प्रभावित हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  नव संवत्सर विशेष:- चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी।

Ad