ताड़ीखेत/अल्मोडा:- जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत अल्मोड़ा के प्राचार्य श्री डी.एस.रावत जी नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय नोएडा में आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को सहायक आयुक्त का पदभार ग्रहण करेंगे । विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा बुधवार को विदाई समारोह(फेयरवेल) आयोजित की गई जिसमें उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को मिलकर ईमानदारी और जिम्मेदारी से कार्य करते रहना है जिस से हमारे विद्यालय का नाम हमेशा लोगों को याद रहे । फेयरवेल का आयोजन विद्यालय पुस्तकालय में आयोजित किया गया । शिक्षकों में श्रीमती रेशमा मेहरा, श्री हरीश सिंह नेगी, घनशी पाण्डेय , कल्पना त्यागी , अनुराधा शर्मा , नेहा शर्मा, लाखन सिंह राणा, तूलिका सोनकर, सलीम अहमद , आदिल खान एवं कार्यालय से श्री तपेश कांडपाल,गौरव भट्ट, चंद्र शेखर भट्ट आदि उपस्थित रहे।


