भीमताल के नलदमयंती ताल में डूबने से एक युवक की मौत।

खबर शेयर करें

रिपोर्ट:- रवि फर्त्याल

नैनीताल / भीमताल : भीमताल के नलदमयंती ताल में डूबने से एक युवक की मौत हो गई युवक भीमताल के होटल का कर्मचारी था। युवक का नाम कमलेश बताया जा रहा है जो धारी कशयालेक का निवासी बताया जा रहा है फिलहाल युवक को बचाने का प्रयास उसके साथी और स्थानीय लोगों द्वारा किया गया लेकिन वह ताल में डूब गया स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस द्वारा 108 के जरिए युवक को अस्पताल ले जाया गया है। वहीं युवक के साथी का कहना है कि उन्होंने बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।

यह भी पढ़ें 👉  एन एल एफ 2025:- साहित्यिक उत्साह और सांस्कृतिक गूंज के साथ भव्य शुभारंभ, "कुमाऊनी फाग" ने किया मंत्रमुग्ध।
Ad Ad