डी एस बी परिसर में प्रॉ0 रजनीश पांडे का ज़ोरदार स्वागत।

खबर शेयर करें

नैनीताल: डीएसबी परिसर में बुधवार को कला संकायाध्यक्ष कुमाऊं विश्वविधालय बनने पर अर्थशास्त्र विभाग के प्रॉफ रजनीश पांडे का ज़ोरदार स्वागत किया गया । प्रॉफ रजनीश पांडे को पुष्प गुच्छ तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कैप पहनाकर सम्मानित किया गया तथा मिष्ठान वितरण किया गया ।प्रॉफ रजनीश पांडे को प्रॉफ पदम सिंह बिष्ट के अवकाश ग्रहण करने पर वरिष्ठ के क्रम में विधागध्यक्ष अर्थशास्त्र तथा कला संकायाध्यक्ष बनाया गया है उनका कार्य काल तीन वर्ष का होगा । प्रॉफ रजनीश पांडे पूर्व में विभागाध्यक्ष तथा परीक्षा नियंत्रक कुमाऊं विश्वविधालय रह चुके है । स्वागत समारोह में कूटा अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ,विधागाध्यक्ष प्रॉफ आर सी जोशी ,विभागाध्यक्ष प्रॉफ ज्योति जोशी , प्रॉफ अर्चना श्रीवास्तव , प्रॉफ सुषमा टम्टा डॉ हरिप्रिया पाठक ,,प्रॉफ अनिता पांडे , डॉ विजय कुमार ,डॉ शिवांगी चन्याल,डॉ मनीषा त्रिपाठी ,डॉ नंदन बिष्ट , डॉ प्रियंका रुबाली , डॉ दलीप उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा भीमताल में स्थित भूमिया देवता मंदिर में किया गया खिचड़ी भंडारा।
Ad