नैनीताल में 9 नवंबर को “एकल नृत्य प्रतियोगिता” का आयोजन, प्रतियोगिता में होगा नृत्य कौशल का प्रदर्शन।

खबर शेयर करें

नैनीताल:- नगर में राष्ट्रीय औद्योगिक व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान, केन्ट नैनीताल द्वारा 9 नवंबर को एकल नृत्य प्रतियोगिता (solo dance competition) का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन 3 वर्गों में किया जा रहा है (1) सब जूनियर (sub-junior), (2)जूनियर (junior),(3)सीनियर (senior),प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए संपर्क करें:-8171781808, 9720978363

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद:- नगर के वरिष्ठ व्यापारी सईद अहमद का निधन, नगर मे शोक की लहर।

प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए पंजीकरण अंतिम तिथि 8 नवंबर 2025 को सायं 5 बजे तक राष्ट्रीय औद्योगिक व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान केन्ट जू रोड तल्लीताल, नैनीताल मे किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  महानवमी विशेष:- दुर्गा की पूजा का अर्थ ही शक्ति की आराधना,बुराई पर जीत भक्ति और संरक्षण लेना है: प्रोo ललित तिवारी
Ad Ad Ad