नैनीताल:-कुमाऊं विश्वविधालय में आज डीन एग्रीकल्चर प्रॉo जीत राम तथा पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रॉo गिरीश रंजन तिवारी के अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर उनका सम्मान समारोह भव्यता से आयोजित किया गया । उस अवसर पर कुलपति प्रॉo दिवान सिंह रावत ने प्रॉo जीत राम तथा प्रॉo गिरीश रंजन तिवारी को शॉल उड़ाकर तथा श्री गणेश जी की मूर्ति भेट कर उन्हें सम्मानित किया गया । कुलपति ने प्रॉo जीत राम तथा प्रॉo तिवारी के कार्यों की सराहना की तथा कहा कि शिक्षक संस्थान को मजबूती देते है तथा विद्यार्थियों को नई दिशा देने का कार्य करते है । प्रॉo जीत राम ने कहा कि विश्वविधालय ने उन्हें काम करने का मौका दिया इसके लिया विश्वविधालय का आभार है प्रॉo तिवारी ने कहा के पत्रकारिता लेखनी है तथा विभाग के विद्यार्थियों को नई दिशा विभाग से मिली है ।निदेशक प्रॉo नीता बोरा शर्मा ने सभी का स्वागत किया ।डीन साइंस प्रॉo चित्रा पांडे तथा डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रॉo संजय पंत ने भी कार्यक्रम में विचार रखे । कार्यक्रम का संचालन करते हुए निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर डॉ ललित तिवारी ने प्रॉo जीत राम तथा प्रॉo गिरीश रंजन का जीवन वृत्त प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में प्रॉo आशीष तिवारी ,प्रॉo एल एस लोध याल ,प्रॉo कल्पना ,प्रॉo लता पांडे ,प्रॉo ज्योति जोशी , प्रॉo नीलू ,प्रॉo एस एस बरगली ,प्रॉo गीता तिवारी ,डॉ पैनी जोशी ,डॉ पूनम बिष्ट , प्रॉo अनीता पांडे ,डॉ गगन दीप होती ,डॉ अशोक कुमार ,डॉ श्रुति सह ,डॉ नंदन , प्रॉo अनिल बिष्ट ,डॉ कुबेर गिनती , डॉ ए एस अधिकारी , डॉ नंदन बिष्ट ,विशाल बिष्ट , नंदा बल्लभ पालीवाल , डी एस बिष्ट , कुंदन ,अजय आदि उपस्थित रहे ।




