नैनीताल:-कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा आज दिनांक 20 जुलाई 2025 को स्नातक स्तरीय सम सेमेस्टर बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम. (एनईपी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर) के परीक्षा परिणाम आज घोषित होने के साथ सभी परीक्षा परिणाम रिकॉर्ड एक महीने से भी कम समय में घोषित कर दिए गए।कुमाऊँ विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में पंजीकृत विद्यार्थियों का सम सेमेस्टर मुख्य परीक्षा के अन्तर्गत मुख्य / बैक / एक्स स्टूडेन्ट परीक्षा का परीक्षाफल विश्वविद्यालय द्वारा संलग्न परीक्षाफल गजट के अनुरूप घोषित किया जा रहे है। यह विश्वविद्यालय के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो उच्च शिक्षा में गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि सभी सम सेमेस्टर के परिणाम इतने कम समय में, इतनी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ घोषित किए गए हैं। यह कार्य तभी संभव हो सका जब शिक्षकों, अधिकारियों और परीक्षा टीम के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर कार्य किया। मैं विशेष रूप से डीएसबी परिसर, संबद्ध महाविद्यालयों और परीक्षा प्रकोष्ठ की पूरी टीम को बधाई देता हूं।
कुलपति प्रो. रावत ने राजकीय एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, राजकीय महिला महाविद्यालय हल्द्वानी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर, तथा राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ के प्राचार्यों, शिक्षकों और कर्मचारियों का विशेष रूप से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इन महाविद्यालयों का तकनीकी और प्रशासनिक सहयोग परीक्षा परिणामों को समय पर घोषित करने में अत्यंत सहायक रहा।
उन्होंने यह भी कहा कि उनका अनुभव दिल्ली विश्वविद्यालय जैसी प्रतिष्ठित संस्था में कार्य करने का रहा है, और वहीं से प्राप्त प्रशासनिक दक्षता और कार्यकुशलता को उन्होंने कुमाऊँ विश्वविद्यालय में भी लागू किया है, जिससे यह कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा हो सका। उन्होंने कहा कि यह कार्य विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार संपन्न हुआ है। परिणामों की समय पर घोषणा से विश्वविद्यालय के हजारों विद्यार्थियों को लाभ होगा, विशेष रूप से उन छात्रों को जो आगे की पढ़ाई के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं। इससे न केवल प्रवेश प्रक्रिया में उन्हें सुविधा मिलेगी, बल्कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्रों के नियमितीकरण में भी सहायता मिलेगी।
कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक डॉ एम. एस. मंद्रवाल ने कहा कि कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत के कुशल नेतृत्व में यह महत्वपूर्ण कार्य हुआ। उन्होने परीक्षा शाखा की पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि यह कार्य सभी अधिकारियों, शिक्षकों, तकनीकी स्टाफ और प्रशासन की सामूहिक मेहनत का नतीजा है। डॉ. मंद्रवाल ने कहा कि सभी सदस्यों ने दिन-रात मेहनत कर यह सुनिश्चित किया कि हर छात्र का परिणाम समय पर और निष्पक्ष रूप से प्रकाशित हो।
उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण परिणाम घोषणा से विद्यार्थियों को आगे की शिक्षा, छात्रवृत्ति, और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने जैसे कार्यों में समय पर लाभ मिलेगा। यह पहल छात्रों के हित में एक सकारात्मक संदेश भी देती है कि विश्वविद्यालय उनकी शैक्षणिक यात्रा को सुगम बनाने के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि स्नातक सम सेमेस्टर कक्षाओं में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध परिसर / महाविद्यालय / संस्थानों में पंजीकृत विद्यार्थी जिनके द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र भरा गया था, ऐसे विद्यार्थी अपना परीक्षाफल विश्वविद्यालय वैबसाईट www.kuntl.net पर उपलब्ध ई०आर०पी० पोर्टल तथा www.kunainital.samarth.edu.in पर उपलब्ध समर्थ स्टूडेन्ट पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।


