नेनीताल : डीएसबी परिसर में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यवाहक निदेशक ,डीन स्टूडेंट वेलफेयर तथा विभागाध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने ध्वज फहराया। प्रॉफ तिवारी ने कहा कि देश का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ तथा भारत गणतंत्र का हिस्सा बना। हमारी आन ,बान ,शान है ये तिरंगा । वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि हम सबको योगदान करना है जिससे भारत 2047 में विकसित देशों की श्रेणी में शामिल हो सके । ध्वज फहराकर राष्ट्रगान किया गया तथा वॉल ऑफ हीरोज पर दीप जलाकर पुष्प अर्पित किए गए। बाद में मिष्ठान वितरण किया गया। कार्य क्रम में प्रॉफ आशीष तिवारी ,प्रॉफ एम एस मावरी ,प्रॉफ एस एस बरगली,प्रॉफ सुषमा टम्टा ,प्रॉफ नीलू लोधियाल , डॉ रितेश ,प्रॉफ एल एस लोधीयाल,प्रॉफ किरण बरगली , डॉ प्रियंका डॉ आशा परचे ,डॉ हर्ष चौहान , डॉ मोहित,डॉ नवीन पांडे ,डॉ राशि ,डॉ नगमा ,डॉ श्रुति , डॉ उजमा ,डॉ दिव्या पांगती ,डॉ नंदन मेहरा ,नंदा बल्लभ पालीवाल ,नवल बिनवाल ,अमित , डीएस बिष्ट ,कुंदन ,अजय उपस्थित रहे।
संपादक – लेखनी न्यूज़
वेबसाइट: www.lekhaninews.com
संपर्क: +91 94124 03532