भवाली क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्तार, 01 स्कूटी व 01 मोoसाईकिल बरामद।

खबर शेयर करें

भवाली/नैनीताल:-श्री पुष्कर सिंह परिहार निवासी खैरना थाना भवाली द्वारा थाना में तहरीर दी कि उसकी दुकान गीता गारमेंट्स नाम से खैरना बाजार में है शुक्रवार को रात्रि को उन्के द्वारा अपना वाहन स्कूटी UKO4AD- 9845 को खड़ी करके घर चला गया था, सुबह आने पर स्कूटी चोरी हो गई।
उक्त चोरी की घटना के अनावरण हेतु डॉo मंजूनाथ टी०सी०, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा संज्ञान लेते हुए चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण तथा संलिप्तों की गिरफ्तारी के सख्त दिशा निर्देश दिये गये।
इस आदेश के क्रम में डा0 जगदीश चन्द्रा , पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण तथा श्री प्रकाश सिंह मेहरा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

उक्त गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के उपरान्त मंगलवार को दिनांक भवाली क्षेत्र से 02 व्यक्तियों को मय चोरी किये गये वाहन स्कूटी व मो0साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान जानकारी मे आया की 03 अभियुक्त हल्द्वानी से पिकप सख्या UK04CB-5313 से बेतालघाट भट्टी की शराब लेकर गये थे, वापसी मे खैरना से स्कूटी चोरी कर ले गये इससे पूर्व भी इनके द्वारा खैरना बाजार से मो0साईकिल चोरी की गयी थी।

यह भी पढ़ें 👉  श्री राम सेवक सभा, नैनीताल द्वारा बसंत पंचमी पर यज्ञोपवीत संस्कार का कार्यक्रम ।

अभियुक्तगणों से बरामद किये गये वाहनों के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया, तथा अभियुक्तो को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सांसद ने सचिव मुख्यमंत्री को पत्र लिखा, स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड सेवा को तत्काल शुरू करने के दिए निर्देश।

अभियुक्त से बरामद माल- 01 स्कूटी एक्टिवा व 01 मो0साईकिल

1- सफेद रंग की एक्टिवा जिसका चेसिस नं0 ME4JF49LCLD008122

2- मो0साईकिल काले रंग की जिसका चेसिस नं0 MBLHA1OA3EHC42530

यह भी पढ़ें 👉  गंगा और सहायक नदियों के संरक्षण को लेकर जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित।

गिरफ्तारी टीम में शामिल:-

1. उ0नि0 रमेश चन्द्र पन्त चौकी प्रभारी खैरना
2. कानि0 राजेन्द्र सती चौकी खैरना
3. कानि0 जगदीश धामी चौकी खैरना
4. पीआरडी आनन्द बल्लभ चौकी खैरना

Ad Ad Ad