हल्द्वानी: पारम्परिक लोक संस्था परम्परा नैनीताल द्वारा महिला होली गायन तथा मातृ शक्तियों को किया गया सम्मानित।पारम्परिक लोक संस्था वर्ष 1996 से लगातार यह कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है। 19 जनवरी को कुमाऊंनी होली गायन के शुभ अवसर पर पारम्परिक लोक संस्था परम्परा नैनीताल ने वरिष्ठ लोक गायिका श्रीमती बीना तिवारी जी, गायिका, अभिनेत्री, लेखिका श्रीमती हेमा हरबोला जी, लोक गायिका, अभिनेत्री,मांगल शकुनाखर गायिका श्रीमती लता कुंजवाल जी, गायिका संस्कृति कर्मी गीत एवं नाटक प्रभाग नैनीताल कि फनकार श्रीमती शर्मिष्ठा चक्रवर्ती बिष्ट जी,गायिका,अभिनेत्री,
शिक्षीका श्रीमती बीना जोशी, गायिका संस्कृति कर्मी शिक्षीका श्रीमती डिम्पल जोशी जी को आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चन्द्रशेखर तिवारी जी, कार्यक्रम के प्रायोजक श्री महेश चंद्र जोशी जी प्रक्षिशक सेवा निवृत्त गीत एवं नाटक प्रभाग नैनीताल तथा संस्कृति कर्मी श्री नन्दा बल्लभ भट्ट/(गणेश) जी तथा परम्परा संस्था के निदेशक बृजमोहन जोशी द्वारा सम्मानित किया गया।
2004 से 2025 तक’ परम्परा ‘उत्तराखंड की 58 विभूतियों को चिन्हित कर सम्मानित किया जा चुका हैं। परम्परा द्वारा कुमाऊंनी लोक संस्कृति के विविध आयामों की जानकारी कार्यशालाओं के माध्यम से युवाओं को दी जा रही है। होली गायन में मुख्य गायकों में श्री संदीप गोरखा, कैलाश जोशी, गायन और संगत में धरती धर पाण्डे, ललित जोशी, प्रेम गोस्वामी, एकल गायन में श्रीमती शर्मिष्ठा बिष्ट, श्रीमती हेमा हरबोला, श्रीमती लता कुंजवाल, श्रीमती, डिम्पल जोशी, श्रीमती बीना जोशी, के अतिरिक्त श्रीमती शर्मिष्ठा बिष्ट जी के संगीत निर्देशन में उनकी शिष्याओं के द्वारा भी होली गायन प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चन्द्रशेखर तिवारी जी ने आशीर्वचन में कहा कि अपनी संस्कृति की अपनी परम्परा की अक्षुण्णता के लिए ऐसे कार्यक्रमों की आज नितान्त आवश्यकता है। और परम्परा संस्था का यह प्रयास समाज का व हमारी युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करता रहेगा।
आज के इस कार्यक्रम का शुभारंभ मातृ शक्तियों के द्वारा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चन्द्रशेखर तिवारी जी का सम्मान मांगलिक शकुनांखर की स्वर लहरियों के साथ किया।इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रख्यात उद्घोषक हेमन्त बिष्ट जी द्वारा किया गया। पारम्परिक लोक संस्था परम्परा के निदेशक, संस्कृति कर्मी व प्रसिद्ध छायाकार बृजमोहन जोशी ने सभी अतिथियों, कलाकारों, आगुंतकों, प्रायोजकों , होल्यारों, तथा उपस्थित श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।
संपादक – लेखनी न्यूज़
वेबसाइट: www.lekhaninews.com
संपर्क: +91 94124 03532