राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन की ग्राम रोपा भ्रमण एवं देवदर्शन।

खबर शेयर करें

नैनीताल: शहीद श्री खेमचंद डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान से सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस का आरंभ बुधवार को प्रातःकालीन भ्रमण, व्यायाम एवं ईश वंदना के साथ हुआ। दिवस के प्रथम सत्र में स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा अभिग्रहीत ग्राम रोपा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जागरूक रैली निकाली एवं ग्राम के पौराणिक मंदिर का भ्रमण कर उनके पौराणिक इतिहास की जानकारी ली। उसके पश्चात शिविर स्थल पर आकर मध्यान भोजन की तैयारी की । द्वितीय सत्र की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.विनय कुमार विद्यालंकार ने की तथा बौद्धिक सत्र की मुख्य वक्ता महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ईप्सिता सिंह ने पी.पी.टी एवं अनुक्रियात्मक संवाद के द्वारा स्वयं सेवी छात्राओं को उद्यमिता एवं कौशल विकास में महिलाओं की भूमिका विषय पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में अपना स्टाटप कैसे शुरू कर सकती हैं। महिलाए सिलाई, ऐपण मशरूम उत्पादन, मधु पालन, ब्यूटिशन नृत्य शिक्षिका आदि से शुरू कर सकती हैं और स्वावलंबी बन सकती हैं ।
कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी डॉ. भुवन मठपाल द्वारा किया गया।
बौद्धिक सत्र के दौरान महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों डॉ.जयति दीक्षित, डॉ.दीपक, डॉ. तरुण कुमार आर्य कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ममता पांडे, दिनेश जोशी समेत छात्र इकाई में हिमानी बिष्ट , मनीषा बिष्ट, कोमल जलाल, बबीता करगेती, प्रतिभा, निधि तिवारी, सुनीता, पूजा, करिश्मा, बबीता, जय बिष्ट, शिवानी ज्योति रिखाडीं, छाया पन्त, हिमानी भंडारी, आरती रजनी आर्य, उर्मिला तिवारी, मनीष, पूजा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उच्च शिक्षा सचिव उत्तराखंड ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में बैठक।
Ad