नैनीताल:- उच्च शिक्षा उप निदेशक प्रॉo हरीश नयाल की माताजी ऊषा नयाल 86 वर्ष का हल्द्वानी में निधन हो गया है उनका अंतिम संस्कार हल्द्वानी रानीबाग में किया गया । उनके दूसरे पुत्र एडवोकेट है । पूर्व में नैनीताल आनंद निवास निवासी ऊषा नयाल वर्तमान में आनंदी पुरम नवाबी रोड हल्द्वानी में अपने आवास में रह रही थी । उनकी निधन पर कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ ‘कूटा’ ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है । ‘कूटा’ की ओर से प्रॉo ललित तिवारी ,प्रॉo नीलू लोध याल ,डॉ दीपक कुमार ,डॉ युगल जोशी ,डॉ संतोष कुमार ,डॉ कुबेर गिनती , डॉ अनिल बिष्ट ,डॉ शिवांगी ,डॉ दीपिका गोस्वामी ,डॉ अशोक कुमार एवं पूर्व सदस्य जिला उपभोक्ता फोरम एडवोकेट राजेंद्र परगाई ने दुःख व्यक्त किया है ।


