नैनीताल में दो दिवसीय “फूड फेस्टिवल” का समापन,पर्यटकों ने चखे पहाड़ी व्यंजनों के स्वाद।

खबर शेयर करें

नैनीताल:- उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर जिला पर्यटन विकास विभाग, कुमाऊँ मंडल विकास निगम एवं होटल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में डीएसए मैदान, नैनीताल में आयोजित दो दिवसीय फूड फेस्टिवल का रविवार को सफल समापन हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत रहे। उन्होंने फूड फेस्टिवल में प्रतिभाग करने वाले 16 होटल एवं रेस्टोरेंट प्रतिनिधियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में स्वच्छता अभियान,गंदगी करने पर नगर पालिका ने की कडी कार्यवाही।

फूड फेस्टिवल में पर्यटकों ने उत्तराखंड के पारंपरिक एवं स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इस दौरान कुमाऊँ मंडल विकास निगम के “मास का चौसा”, कुमाऊँ विश्वविद्यालय के “गहत के कबाब”, अनुपम रेस्टोरेंट के “गणों का सूप” सहित कई अन्य रेस्टोरेंट्स द्वारा तैयार किए गए शिकारी भात एवं अन्य पारंपरिक व्यंजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।

फेस्टिवल में अनुज साह बैंड ग्रुप ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल विकास भवन सभागार में 'इको फ्रेंडली बीज राखियां' वितरण का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि इस दो दिवसीय फूड फेस्टिवल के माध्यम से पर्यटकों को उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों से परिचित कराने का प्रयास किया गया। नैनीताल एवं आसपास के होटल-रेस्टोरेंट संचालकों द्वारा लगाए गए स्टालों में विभिन्न प्रकार के पारंपरिक, पहाड़ी एवं देशी व्यंजन परोसे गए, जिनका पर्यटकों ने भरपूर आनंद लिया।

होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने कहा कि ऐसे आयोजनों से पारंपरिक पहाड़ी व्यंजनों का प्रचार-प्रसार होने के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है। नैनीताल आने वाले देश-विदेश के पर्यटक अब स्थानीय भोजन के स्वाद से भी रूबरू हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग के चेकिंग अभियान में 79 वाहनों के चालान ,एक वाहन सीज।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, उप जिलाधिकारी नवाजिश खालिक, पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, एसडीएम धारी अंशुल भट्ट सहित अनेक अधिकारी, होटल व्यवसायी एवं पर्यटक उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad