नैनीताल में पर्यटक पूर्णतः सुरक्षित, अफवाहों पर न दें ध्यान – कुमाऊँ आयुक्त

LekhaniNews
खबर शेयर करें

नैनीताल:- जनपद में हाल ही में हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच पूरी पारदर्शिता और गंभीरता के साथ की जा रही है। आयुक्त/सचिव माननीय मुख्यमंत्री, दीपक रावत, ने जानकारी दी कि नैनीताल व इसके आसपास के सभी पर्यटन स्थल पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा भीमताल एनएसएस के दो छात्र राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए चयनित।

उन्होंने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है, और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं। क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बहाल करने में प्रशासन, स्थानीय नागरिकों और सुरक्षाबलों की अहम भूमिका रही है।

यह भी पढ़ें 👉  चाणक्य लॉ कालेज ,रूद्रपुर मे 76 वा गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।

आयुक्त ने पर्यटकों से अपील की है कि वे बिना किसी चिंता के नैनीताल, कैंचीधाम, रामगढ़, मुक्तेश्वर, भीमताल जैसे पर्यटन स्थलों की यात्रा करें और सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें। विशेष पुलिस सहायता केंद्र सक्रिय हैं और पर्यटकों की सुविधा व सुरक्षा के लिए तैनात हैं।

यह भी पढ़ें 👉  साहसिक पर्यटन के अंतर्गत 'बेसिक एडवेंचर कोर्स 'का आज समापन ।

जिला पर्यटन विभाग ने भी जानकारी दी है कि इस घटना का पर्यटकों की संख्या पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है। पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का आना-जाना सामान्य रूप से जारी है और सभी पर्यटक पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

Ad