नैनीताल :- नगर में बरसात के दिनों में सीवर के लीकेज होकर जगह-जगह सड़कों में बहने एवं नालों के साथ तालाब में आने के वीडियो सामने आ रहे हैं जो कि विभागीय कार्यप्रणाली पर एक सवालिया निशान है, अयारपाटा क्षेत्र निवासी समाजसेवी एवं जागरूक वासियो द्वारा विडियो भेजे गये जिसमे अयारपाटा श्रेत्र के फर्न विला के पास टिफिन टाॅप मार्ग पर कई वर्षो से सिवेज लीकेज की समस्या बताई गई है,उक्त श्रेत्र के निवासियो के द्वारा कई बार संबंधित विभागो मे शिकायत दर्ज की गई,विभागीय आश्वासन के बाद भी आज दिन तक भी समस्या जस की तस बनी हुई है।


