जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के चुनाव की मतगणना को लेकर जिलाधिकारी ने की पत्रकार वार्ता।

खबर शेयर करें

नैनीताल:-जिला पंचायत नैनीताल अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव का परिणाम फिलहाल रोक दिया गया है, देर रात तक चली मतगणना के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने पूरी प्रक्रिया की रिपोर्ट तैयार कर चुनाव आयोग को भेज दी है. साथ ही चुनाव परिणाम को सील बंद लिफाफे में सुरक्षित रख लिया गया है। जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम वंदना सिंह ने बताया कि नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान हुई घटना के बाद मामला हाई कोर्ट की शरण में पहुंचा. जिसके बाद हाई कोर्ट ने कुछ दिशा निर्देश दिए थे. जिनका पालन करते हुए देर रात दोनों प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में मतगणना का कार्य किया गया. जिसके बाद चुनाव परिणाम को सुरक्षित रख लिया गया है। अब चुनाव परिणाम की रिपोर्ट नैनीताल हाईकोर्ट में पेश की जाएगी सुनवाई के दौरान तय होगा कि जिन पांच सदस्यों ने अब तक मतदान नहीं किया है उन्हें चुनाव प्रक्रिया में शामिल करना है या नहीं। कोर्ट में सुनवाई के बाद ही चुनाव परिणाम की औपचारिक घोषणा की जाएगी। कि मतदान के.दौरान बीते दिन पांच सदस्यों. का अपहरण कर लिया गया था। लिहाजा 27 सदस्यों में से 22 सदस्य ही मतदान किया।