रिपोर्ट, :- रवि फर्त्याल
नैनीताल:- आज सुबह जोखिया के निकट स्कॉर्पियो खाई में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा से रामनगर को जा रही स्कॉर्पियो UK01A9798 जिसमें अल्मोड़ा निवासी विनय वर्मा (40)और उनकी माता जी उमा वर्मा (71) थे , दुर्घटना में उमा वर्मा को गंभीर चोटे आई,जिनका बी डी पांडे हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
वाहन विनय वर्मा चला रहे थे जिन्हे हल्की चोटे आई।

