नैनीताल में माँ पाषाण देवी मंदिर का वार्षिक उत्सव 19 जनवरी से 21 जनवरी तक, तीन दिवसीय समारोह में अखंड रामायण पाठ सहित कई धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन।

खबर शेयर करें

नैनीताल:- सरोवर नगरी के ठंडी सड़क पर स्थित माँ पाषाण देवी मंदिर,जहाँ माँ दुर्गा के नौ रूपों (नवदुर्गा) के दर्शन एक ही शिला (पत्थर) पर होते हैं का वार्षिक उत्सव का 19 से 21 जनवरी के बीच आयोजन किया जाएगा। तीन दिवसीय धार्मिक समारोह में कई कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएंगे। इस दौरान अखंड रामायण पाठ, पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। वार्षिक उत्सव के लिए मंदिर को विद्युत मालाओं से सुसज्जित किया गया है l पुजारी जगदीश भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार 19 जनवरी को सुबह 8 बजे गणेश पूजन, शिव पूजन एवं रुद्राभिषेक से होगा। शाम 7 बजे मां पाषाण देवी की पंच आरती होगी। मंगलवार 20 जनवरी को गणेश पूजन, पंचांग कर्म, रामचंद परिवार पूजन तथा अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ होगा। बुधवार 21 जनवरी को अखंड रामायण की पूर्णाहुति के बाद 1 बजे कन्या पूजन किया जाएगा, 2 बजे से भंडारा शुरू होगा। मंदिर के पुजारी श्री जगदीश भट्ट ने अधिक से अधिक भक्तों से मंदिर प्रांगण में पधार कर धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेकर माँ का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है l

यह भी पढ़ें 👉  द्वितीय दिवस:-05 यूके नेवल यूनिट एन सी सी, नैनीताल द्वारा आयोजित “सेलिंग अभियान (मेनू कैंप)",32 किमी की साहसिक सेलिंग यात्रा पूरी की गई।
Ad Ad Ad