नैनीताल के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉo जी.पी.साह का आकस्मिक निधन, नगर में शोक की लहर।

खबर शेयर करें

नैनीताल:-नगर के सम्भ्रान्त एवं प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. गंगाधर प्रसाद साह (जी.पी.साह) का आज तड़के निधन हो गया। उन्होंने अपनी पत्नी प्रोफेसर लता, पुत्री स्निग्धा और पुत्र डेरियस की मौजूदगी में उन्होंने अंतिम साँस ली। पिछले कुछ दिनों से वे सांस लेने में दिक्कत महसूस कर रहे थे। इससे पूर्व एक कठिन और लम्बी बीमारी से सफलतापूर्वक उबर कर वे पूरी तरह स्वस्थ हो गये थे और नैनीताल छावनी की क्लीनिक में नियमित रूप से अपनी सेवाएं दे रहे थे।
जिला अल्मोड़ा के नंदादेवी के मूल निवासी जी.पी.साह ईरान में काफी समय तक मेडिकल प्रैक्टिस करने के बाद 80 के दशक के प्रारम्भ में नैनीताल आ गये थे। अपने पेशेवर दायित्वों से इतर सामाजिक कार्यों में सक्रिय थे और अनेक संस्थाओं से जुड़े रहे थे डाॅ. साह की अन्तिम यात्रा दोपहर एक बजे उनके आवास ऋतुराज होटल से प्रारम्भ होगी। विधायक सरिता आर्य, पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल, पूर्व जिला उपभोक्ता फोरम सदस्य राजेन्द्र परगाई ,होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट, महासचिव वेद साह, पीआरओ रुचिर साह, कुमाऊं विवि के प्रो महेंद्र राणा, सहित विभिन्न संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।