नैनीताल:-गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर नैनीताल पुलिस द्वारा रैतिक परेड का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु नैनीताल पुलिस द्वारा डी.एस.ए.ग्राउंड नैनीताल में पुलिस द्वारा पूर्वाभ्यास शुरू कर दिया गया है।
आज एस.एस.पी.नैनीताल डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 द्वारा परेड स्थल डी.एस.ए.मैदान नैनीताल में परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा परेड का बारीकी से निरीक्षण कर परेड को भव्य तथा दिव्य बनाने तथा कमियों को दुरुस्त करने के महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। इस दौरान एसपी नैनीताल डॉ0 जगदीश चंद्रा, एसपी सिटी हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन श्री हरकेश सिंह, निरीक्षक अभिसूचना श्री ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा मौजूद रहे।




