हल्द्वानी : सरस आजीविका मेला 2025 अंतर्गत रविवार को नवम दिन देर सांय आयोजित सास्कृतिक संध्या में ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा नशा मुक्त भारत पर नाट्य के मध्य से जन जागरूक नाटक का शानदार अभिनय दिखाया वहीं परिवर्तन सेवा समिति खटीमा के दल द्वारा माँ नंदा सुनंदा मां भगवती के लोक परंपरा (जागर) जागरण की प्रस्तुति दी। इस दौरान लेजर शो में गणिपति वन्दना एवं स्वास्थ्य व स्वच्छ भारत व पर्यावरण का लेजर शो का भी दर्शकों ने आनंद उठाया। सास्कृतिक संध्या में विभिन्न लोक कलाकारों द्वारा अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। लोक गायक पुष्कर महर द्वारा अनेक कुमाऊनी गीतों से दर्शकों को मत्रमुग्ध किया। बाल कलाकारों द्वारा भी अनेक प्रसूति दी गई।
सास्कृतिक संध्या कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाअध्यक्ष प्रताप सिंह विष्ट ने महिला समूहों के उत्पादों को बाजार तक पहुँचाने के उद्देश्य से लगाए जा रहे इस सरस आजीविका मेले के आयोजन व सफलता के लिए आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि निश्चित रूप से हमारी महिला समूहों के उत्पादों कि बेहतर बिक्री हुई है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ मिला।उन्होंने कहा कि सरकार ने महिला समूहों को आर्थिक रूप से मजबूत करने हेतु अनेक योजनाए संचालित की है। इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में इन सभी के द्वारा कलाकारों की प्रस्तुति का आनंद उठाया तथा लोक कलाकारों का मनोबल बढ़ाया। साथ ही बाल कलाकारों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, गोस्वामी, सहायक परियोजना अधिकारी चन्दा फत्यार्ल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, लोक कलाकार, दर्शक आदि मौजूद रहे।





