भीमताल/नैनीताल:-नगर की खस्ताहाल आंतरिक और बाह्य सड़कों के सुधार के लिए मंगलवार को विकास भवन, भीमताल में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आईएएस अनामिका सिंह के दिशानिर्देशों पर जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी ने एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), नगर पालिका, सिडकुल, ब्लॉक प्रशासन के अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नगर के गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया।बरसात के कारण शहर की सड़कों पर गड्ढे, जलभराव और कीचड़ की समस्या से स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर के 9 वार्डों, पर्यटन सड़कों और सिडकुल क्षेत्र की सड़कों की स्थिति भी जर्जर है। सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी ने बैठक में इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए सभी सड़कों की जांच, ड्रेनेज सिस्टम की मरम्मत और पर्यटन सड़कों के डामरीकरण की मांग की।जिला विकास अधिकारी गोस्वामी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीडब्ल्यूडी, सिडकुल, नगर पालिका और खंड विकास अधिकारी को अपनी-अपनी सड़कों की विस्तृत वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि नगर की सड़कों के सुधार के लिए प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं और नौकुचियाताल सड़क, ब्लॉक रोड पर डामरीकरण, जल निकासी, गड्ढों का भरान, इंटरलॉक टाइल्स, ड्रेनेज सिस्टम और नालियों के निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा। गोरखपुर विनायक बाईपास मार्ग के लिए धन आवंटन के बाद कार्य शुरू होगा।सिडकुल अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण सड़क निर्माण और टाइल्स कार्य शुरू नहीं हो सका, लेकिन जल्द ही प्रस्तावित सड़कों की निर्माण मरम्मत की जाएगी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने कहा कि नगर पालिका के अंतर्गत सड़कों की रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत की जाएगी टेंडर हुए कार्यों को जल्दी कराया जाएगा और रुके हुए कार्यों के लिए टेंडर निकाले जाएंगे। नौल-बिजरौली आईटीआई सीसी मार्ग के जीर्णोद्धार को दो चरणों में बजट आवंटन के साथ पूरा करने की योजना तैयार करते है। वार्ड 2 सांगुड़ी मार्ग के गड्ढों को पीडब्ल्यूडी विभाग जल्द ठीक करेगा।जिला विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को जनहित में सड़कों की स्थिति सुधारने, लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने और विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर जोर दिया। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी, राज्य आंदोलनकारी बी.डी. पलड़िया, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार, अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार, के.के. पाठक, महेंद्र सिंह धौनी, मोनू कुमार नौटियाल, देव पलड़िया और बीडीओ हर्षित गर्ग उपस्थित रहे।सड़कों के सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाने की उम्मीद जताई गई है, ताकि स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को बेहतर सड़क सुविधाएं मिल सकें।



