राष्ट्रीय सम्मेलन में ग्राफिक एरा भीमताल के छात्रों के शोध पत्रों को मिली राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता और पुरस्कार

खबर शेयर करें

गुरुग्राम के एसजीटी विश्वविद्यालय में 15 से 17 नवंबर 2024 के बीच आयोजित राष्ट्रीय शोधार्थी सम्मेलन में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के छात्रों के शोध पत्रों को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता और पुरस्कार प्राप्त हुआ। भारतीय शिक्षा मंडल और युवा आयाम द्वारा आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य “विकसित भारत 2047” की दृष्टि को साकार करने के लिए युवा शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित करना था।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षक संघ (कूटा) ने कुलपति से की शिष्टाचार मुलाकात , विभिन्न समस्याओं पर दिया ज्ञापन ।

1200 प्रतिभागियों के बीच भीमताल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा और समर्पण का अद्भुत प्रदर्शन किया। 11 छात्रों को उनके उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए अगले दौर के लिए चयनित किया गया। यह उपलब्धि इन छात्रों के शैक्षणिक उत्कृष्टता और अनुसंधान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

यह भी पढ़ें 👉  मनीषा भंडारी ने दी ऑनलाइन माध्यम से पी एच डी की मौखिक परीक्षा ।

सम्मेलन के पहले चरण का आयोजन 19 अक्टूबर 2024 को देहरादून में हुआ था, जिसमें छात्रों ने अपने ज्ञान और शोध कौशल से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और सहपाठियों ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  नीरज का उद्यान पर्यवेक्षक के पद पर हुआ चयन

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्रों की यह सफलता न केवल उनके लिए बल्कि विश्वविद्यालय के लिए भी गर्व का विषय है।

Ad Ad Ad Ad