कु0वि0वि0 के प्रो0 तिवारी बने वनस्पति विज्ञान विभाग के नये विभागाध्यक्ष ।

खबर शेयर करें

नैनीताल :कुमाऊं विश्वविधालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज प्रॉफ ललित तिवारी ने नए विभागाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया । प्रॉफ तिवारी को तीन वर्ष के चक्रानुक्रम में विभागाध्यक्ष नियुक्त किया है । प्रॉफ ललित तिवारी इससे पहले निदेशक शोध एवं प्रसार कुमाऊं विश्वविधालय रह चुके है तथा वर्तमान में निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय है । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक , ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी , ,कॉर्डिनेटर आई पी आर सेल भी रह चुके है । प्रॉफ तिवारी के 180 शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके है 17 पुस्तके 200 पॉपुलर आर्टिकल सहित तीन दर्जन से ज्यादा विद्यार्थी उनके निदेशन में पीएचडी कर चुके है प्रॉफ तिवारी फेलो ऑफ रॉयल सोसाइटी ऑफ बायोलॉजी ,फेलो ऑफ लिनन सोसाइटी लंदन तथा फेलो ऑफ इंडियन बोटेनिकल सोसाइटी भी है । प्रॉफ तिवारी उत्तराखंड रत्न ,सहित टीचर ऑफ द ईयर ,बेस्ट डायरेक्टर ,डॉ जैदी अवॉर्ड सहित दो बार राष्ट्रीय सेवा योजना में गवर्नर से प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर चुके है ।प्रॉफ तिवारी के विभागाध्यक्ष बनने पर आज उन्हें शॉल उड़ाकर तथा पुष्प गुच्छ भेट कर बधाई दी । प्रॉफ तिवारीने सभी का धन्यवाद एवं नव वर्ष की शुभकामनाएं देते कहा कि सभी के सहयोग से बेहतर कार्य करने का प्रयास करेंगे ।बधाई देने वाले में निदेशक प्रॉफ नीता बोरा शर्मा , डीएस डबलू प्रॉफ संजय पंत ,चीफ प्रॉक्टर प्रॉफ हरीश बिष्ट ,पूर्व विभागाध्यक्ष प्रॉफ एस एस बरगली, प्रॉफ नीरजा पांडे, डीन साइंस प्रॉफ चित्रा पांडे ,डीन एग्रीकल्चर प्रॉफ जीत राम ,पूर्व विभागाध्यक्ष वानिकी ,प्रॉफ एल एस लोधियाल, विभागाध्यक्ष प्रॉफ आर सी जोशी , कूटा उपाध्यक्ष प्रॉफ नीलू लोधियाल ,प्रॉफ अनिल बिष्ट ,उत्तराखंड यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के महा सचिव डॉ विजय कुमार , प्रॉफ सुषमा टम्टा , प्रॉफ किरण बरगलि ,प्रॉफ आशीष तिवारी , डॉ गगन होती ,डॉ कपिल खुलबे, डॉ नवीन पांडे ,डॉ प्रभा पंत ,डॉ हर्ष चौहान , डॉ हेम जोशी ,डॉ ललित मोहन ,डॉ मनोज धुनी , डॉ श्रुति ,डॉ नीता ,डॉ अंबिका ,डॉ ईरा ,डॉ नंदन मेहरा ,डॉ मैत्री ,गणेश लोहनी ,स्वाति जोशी , जगदीश पपने ,नवल बिनवाल , गोपाल बिष्ट ,संतोष ,मोहित आनंद कुमार ,दिशा उप्रेती ,वसुंधरा , विशाल बिष्ट , चारू ,अदिति , वर्तिका सहित शोध छात्रों तथा विद्यार्थियों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।

यह भी पढ़ें 👉  बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को किया जागरूक
Ad Ad Ad Ad