देवभूमि में एम्बुलेंस से नशे की तस्करी,पुलिस ने किया पर्दाफाश।

खबर शेयर करें

रामनगर : नैनीताल पुलिस ने लगातार शातिराना अंदाज में एम्बुलेंस से गांजा तस्करी कर रहे तस्करों के मंसूबे पर फेरा पानी सतर्क पुलिसिंग और कड़ी चैकिंग को मिली सफलता 58 किलो से अधिक गांजा तस्करी करते हुए 02 अभियुक्तों को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार। क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री भूपेंद्र भंडारी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में जनपद में चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान के अन्तर्गत थाना स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 02 अभियुक्त को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया ।
सीतावनी रोड़ में वन बैराज चौकी पर संयुक्त रुप से चैकिंग के दौरान पाठकोट रोड़ से एक सफेद रंग की मारुती ईको एम्बुलेन्स अपनी सामान्य गति से आती दिखाई दी जिसके नजदीक आने पर पुलिस टीम को देखकर एम्बुलेन्स में बैठे व्यक्ति व चालक दरवाजा खोलकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें तत्काल मौके पर ही पकड़ लिया गया ।
मौके पर वाहन को चैक किया गया तो वाहन से 05 कट्टों में कुल 58 किलो 16 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
दोनों अभियुक्तगणों को मौके पर गिरफ्तारकिया गया तथा वाहन एम्बुलेन्स को सीज व अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में :-
उ0नि0 राजवीर सिंह नेगी कोतवाली रामनगर ,उ0नि0 मोहन सिंह ANTF हल्द्वानी ,कानि0 राजेन्द्र जोशी ANTF हल्द्वानी, कानि0 सोनू सिंह ANTF हल्द्वानी, कानि0 राजीव कुमार कोतवाली रामनगर